Wednesday, June 23, 2010

वेश्या वृति का बाज़ार गर्म, पुलिस ठंडी


विगत कुछ महीनों से न्यूज़लाईन के प्रतिनिधियों द्वारा संबंधित थाने के अधिकारियों को ज़बर्दस्त तरीके से बढती हुई वेश्या वृत्ति के बारे में आगाह करने के बावजूद पुलिस के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। सहारनपुर के अंदर वेश्या वृत्ति का धंधा इस कदर ज़ोर पकड़ चुका है, कि सभ्यजनों का सड़क पर निकलना तक दूभर हो गया है। स्थिती और गंभीर तब हो जाती है, जब वेश्याओं, उनके दलालों और उनके ग्राहकों में रुपये पैसे के लेन देन को लेकर सड़कों पर ही तमाशे होने शुरु हो जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला कल देर रात सहारनपुर रोडवेज़ पुलिस चौकी से मात्र 20 कदम की दूरी पर देखने को मिला जब वेश्याओं-ग्राहकों के बीच काफ़ी देर तक जमकर संघर्ष हुआ, इस दौरान जम कर भद्दी भद्दी गालियों का आदान प्रदान होता रहा लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी कोई भी कार्यवाही करने में बेबस और लाचार से खड़े रहे। इस संवाददाता द्वारा एक व्यक्ति से बात करने पर मालूम पड़ा कि हर थाने में वेश्या वृत्ति से होने वाली आमदनी का एक हिस्सा थानेदार को पहुंचाया जाता है।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York