राजस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) के छात्रों को अब शिक्षा प्राप्त करनें के लिये कानपुर नहीं जाना पड़ेगा।जुलाई से प्रारंभ होने वाले शैक्षणिक सत्र से वे कानपुर में नहीं, बल्कि जोधपुर में शिक्षा प्राप्त करेंगे। राज्य सरकार ने उनकी पढ़ाई के लिए भवन और हॉस्टल की व्यवस्था जोधपुर में ही कर ली है और संस्थान के लिए अपने परिसर में जमीन का आबंटन कर दिया है।केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के मुताबिक जुलाई से एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज की क्लास कैंपस में चलेंगी।जोधपुर के इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स) में छात्रों और प्राध्यापकों के लिए अस्थायी छात्रावास की व्यवस्था कर दी है।जो आईआईटी के अपने कैंपस में स्थानांतरित होने तक जारी रहेगी।जोधपुर में ही एम्स भी स्थापित किया जा रहा है। एम्स के छात्रों और फेकल्टी के लिए आवासीय व्यवस्था तैयार हो गई लेकिन अभी पढ़ाई के लिए कक्षाएं और प्रयोगशाला का निर्माण हो रहा है।राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सहयोग से आजाद ने एम्स की प्रयोगशालाओं और कक्षाओं के लिए भवन तैयार होने तक आवास उपयोग करने की अनुमति आईआईटी को दी है। साथ ही जोधपुर जिला के करवड़ गांव के पास आईआईटी के लिए जगह आवंटित कर दी गई है, जहां जल्दी ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि केन्द्र सरकार जल्दी ही निर्माण कार्य के लिए आवंटित धन को जारी करेगी।
No comments:
Post a Comment