
एक अमेरिकी पत्रिका में ‘पांचवें वार्षिक विफल राष्ट्र-2010’ की सूची में पाकिस्तान को पूरी दुनिया के नाकाम देशों में 10वें स्थान पर रखा गया है। हाल ही में एक अमेरिकी पत्रिका द्वारा किये गये पांचवें वार्षिक विफल राष्ट्र-2010 के सर्वे में दुनिया के 177 सबसे नाकाम देशों की एक फ़ेहरिस्त तैयार की है, जिसमें पाकिस्तान दसवें नम्बर पर है। पहले स्थान पर सोमालिया को रखा गया है, बांग्लादेश 19वें, श्रीलंका 22वें और नेपाल 25वें पायदान पर आते हैं। वहीं अमेरिका 159वें और ब्रिटेन 169वें स्थान पर आते हैं।

No comments:
Post a Comment