Saturday, June 26, 2010

सचिन-युवी की टीम में वापसी


मुंबई. - जुलाई में श्रीलंका के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयन समिति ने 16 खिलाड़ियों का शनिवार सुबह ऐलान किया। टीम इंडिया में युवराज सिंह की वापसी हुई है। साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी टीम में शामिल किए गए हैं।


खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह को चयनकर्ताओं ने दोबारा मौका दिया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी युवी को टीम में वापस देखना चाहते थे। युवराज के साथ सचिन भी टीम में लौट रहे हैं । सचिन ने स्वयं का नाम ट्वेंटी-20 विश्वकप और एशिया कप से वापस ले लिया था।



भारत 18 जुलाई से श्रीलंका के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।



टीम इस प्रकार है-


महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, ज़हीर खान, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, युवराज सिंह, वृद्धिमन साहा, मुरली विजय, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा और एस श्रीसंत।


: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York