Sunday, June 20, 2010

रोमांचक मैच में पाकिस्तान पर, भारत की जीत


दाम्बुला।। एशिया कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 268 रन की चुनौती दी थी। जवाब में भारत ने 7 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया। आखिरी ओवरों में रैना ने जबर्दस्त बैटिंग की लेकिन वह 34 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में भज्जी ने छक्का मारकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया।

भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। इसी स्कोर पर वीरेंद्र सहवाग के रूप में भारत को पहला झटका लगा। सहवाग ने 32 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से सिर्फ 10 रन बनाए।

इसके बाद विराट कोहली गंभीर का साथ देने मैदान में उतरे। 18वें ओवर में कोहली सईद अजमल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 18रनों की पारी खेली। गंभीर और उनके बीच दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई |

कोहली के बाद गंभीर का साथ देने आए कप्तान धोनी ने सूझबूझ कर बल्लेबाजी की। 35 वें ओवर में शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। मैच ने अचानक यहां पर पलटा खाया और धोनी (56), गंभीर (83), रोहित शर्मा (22)और जडेजा (6)रन बनाकर आउट हो गए थे । लेकिन फिर, आख़िरकार रैना और भज्जी की चमतकारी पारियों की बदौलत भारत ने मैच पर अपना क़बज़ा कर लिया ।

इससे पहले सलमान बट (74 रन)की जुझारू पारी के बाद कामरान अकमल की ताबड़तोड़ फिफ्टी की बौदलत पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत को 268 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 49.3 ओवर में 267 रन पर सिमट गई थी ।

: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York