Saturday, June 19, 2010

नाटी दुल्हन देख मंडप से भागा दूल्हा


मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के जिगना क्षेत्न में एक विवाह समारोह से नाटी दुल्हन को देख मंडप से दूल्हा फरार हो गया । गाजीपुर गांव में कद में छोटी दुल्हन को देख विवाह समारोह से दूल्हा भाग गया। इसके बाद समझा बुझाकर किसी तरह दूल्हे को शादी के लिए तैयार तो कर लिया गया लेकिन उसकी इस हरकत से दुल्हन नाराज हो गई और उसने शादी करने से मना कर दिया ।

घटनाक्रम के बाद लड़की वालों ने दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया। मामले की सूचना पर पुलिस के आने के बाद ही बारातियों को छोड़ा गया। दूल्हे की करतूत के बाद बारात को दुल्हन के बगैर ही बैरंग लौटना पड़ा।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York