
नई दिल्ली : देश भर में रेलवे के लिए एक साथ भर्ती करने की रेल मंत्री ममता बनर्जी की योजना पहली ही परीक्षा में पूरी तरह से फेल हो गई है । सहायक स्टेशन मास्टर और लोको पायलटों की भर्ती के लिए 6 और 13 जून को हुई रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का भंडाफोड़ करते हुए सीबीआई ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनमें मुंबई रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एसएम शर्मा का बेटा भी शामिल है। इस भंडाफोड़ से सकते में आए रेलवे ने शर्मा को तत्काल निलंबित करते हुए सीबीआई जांच में हरसंभव मदद करने की घोषणा की है।
सीबीआई के अनुसार आरोपियों ने एक साथ भर्ती करने की रेल मंत्रालय की योजना का फायदा उठाते हुए रायपुर से पहले परीक्षा का प्रश्नपत्र निकाला और फिर उसे हैदराबाद, बेंगलूर, मुंबई और कोलकाता समेत कई जगहों पर बेच दिया गया। प्रश्नपत्र लीक करने का काम रायपुर के तत्कालीन अतिरिक्त क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक एके जगन्नाथन ने किया और फिर उसके बेटे सुरजन ने इसे बेचना शुरू कर दिया।
सुरजन और एसएम शर्मा के बेटे विवेक भारद्वाज ने इसके लिए हैदराबाद, रायपुर, मुंबई और बेंगलूर के कई एजेंटों की सेवाएं लीं। सीबीआई का मानना है इन लोगों ने लगभग 600 परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र बेचा है। सीबीआई ने अब तक ऐसे 444 प्रमाण पत्र बरामद किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर प्रमाण पत्रों की बरामदगी से साफ है कि घोटाला कितने बड़े स्तर पर किया गया है ।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment