
पोर्ट एलिजाबेथ। सर्बिया ने फ़ीफ़ा विश्व कप के ग्रुप-डी के दूसरे दौर के मुकाबले में तीन बार के चैंपियन जर्मनी चुनौती को ध्वस्त करते हुए 1-0 से हराकर धमाल मचा दिया। जर्मनी को ग्रुप स्तर पर 24 वर्ष बाद हार का सामना करना पड़ा है। सर्बिया के लिए मिलान जोवानोविक ने 38वें मिनट में गोल दागा जो उनके लिए जीत का सबब बना।
ग्रुप स्तर में जर्मनी को अंतिम बार, 24 साल पहले 1986 में डेनमार्क ने हराया था। सर्बिया के लिए यह जीत काफी मायने रखती है क्योंकि अपने पहले मैच में घाना के खिलाफ 0-1 के अंतर से हार झेलने वाली यह जुझारू टीम अंतिम-16 में जगह बनाने की दौड़ में लौट आई है। इसके बाद जर्मनी की टीम लगातार ग्रुप स्तर में जीतती रही और अंतिम-16 में पहुंचती गई लेकिन इस बार सर्बिया ने 10 खिलाडि़यों के साथ खेल रही जर्मन टीम के रिकार्ड पर ब्रेक लगा दिया है । सर्बियाई टीम ने 1998 के बाद पहली बार विश्व कप में जीत हासिल की है। उसे लगातार पांच मैचों में पराजित होने के बाद जीत का स्वाद चखने को मिला है।
मैच की शुरुआत तेज रही। विश्व कप में सर्वाधिक गोल के ब्राजील के रोनाल्डो [15 गोल] के रिकार्ड से चार गोल दूर क्लोसे को स्पेन के रैफरी अल्बर्टो उनडियानो ने 12वें मिनट में पहला पीला कार्ड दिखाया जबकि 37वें मिनट में सर्बिया के कप्तान देजान स्टैनकेविच के खिलाफ फाउल करने पर रैफरी ने उन्हें मैच का दूसरा पीला कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया। सर्बिया ने इसका पूरा फायदा उठाया और उसके तीन खिलाडि़यों ने बेहतरीन मूव बनाते हुए 30 सेकेंड भीतर गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी |
: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क

No comments:
Post a Comment