Saturday, June 19, 2010

अमरावती एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे


हुबली : कर्नाटक के कोप्पल जिले के येलाबर्गा तालुका में एक चौकीदार रहित रेलवे क्रांसिग पर आज अमरावती एक्सप्रेस के एक रोड रोलर से टकरा जाने पर रेलगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गये और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये | .

दक्षिण पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि तालाकल स्टेशन के निकट चौकीदार रहित एक रेलवे क्रांसिग से एक रोड रोलर निकल रहा था और दूसरी तरफ़ से वास्को डिगामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस आ रही थी, रोड रोलर देख कर ट्रेन चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिया, लेकिन फिर भी ट्रेन, रोड रोलर से टकरा ही गयी |

अचानक ब्रेक लगने से ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन, 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. इस टक्कर में ट्रेन और रोड रोलर के चालक घायल हो गये. इस टक्कर से यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है | अधिकारियों ने बताया कि इस बीच गदाग और कोप्पल के बीच ट्रेन सेवाओं में अवरोध पैदा हो गया है |

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York