
उत्तर प्रदेश में बलिया के हल्दी क्षेत्र में सोमवार सुबह गंगा नदी में नाव पलटने से 35 लोगों के डूबने की आशंका है। गोताखोरों की मदद से अब तक 20 शव निकाल लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार ओझवालिया घाट से नाव पर सवार होकर करीब 75 लोग मुंडन संस्कार समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नाव जब गंगा के बीच पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पर सवार करीब 20 लोग किनारे पर आ गए।
गोताखोरों ने 20 शव निकाल लिए हैं। अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं"

No comments:
Post a Comment