
दांबुला - आख़िरकार 15 साल के लंबे इंतज़ार के बाद महेंद्र सिंह धौनी की टीम इंडिया ने एशिया कप पर कब्जा कर ही लिया । इससे पहले भारत ने 1995 में शारजाह में हुए फ़ाइनल में श्रीलंका को पराजित कर एशिया कप जीता था । पिछ्ले कुछ समय से टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर पूरे देश में सवाल उठ रहे थे । लेकिन आज, महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम कर, आलोचकों को करारा जवाब दिया है । अब इस जीत के बाद युवा टीम इंडिया से 2011 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद की जा सकती है ।
एशिया कप फाइनल में भारत के 268 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम 44.4 ओवर में केवल 187 रन ही बना पाई । दिनेश कार्तिक के अर्धशतक और रोहित शर्मा व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उपयोगी पारियों के बल पर भारत ने मेजबान श्रीलंका के सामने 269 रन की चुनौती रखी थी । पंद्रह साल से खिताब से वंचित टीम इंडिया ने इस मैच को जीतने का भरसक प्रयास किया और सफ़ल भी हुए ।
श्रीलंका को प्रवीण कुमार ने पहले ही ओवर में झटका दे दिया । भारत को तीसरी सफलता दिलाते हुए आशीष नेहरा ने महेला जयवर्धने (11) को विकेट के पीछे कैच करवाकर पैवेलियन की राह दिखाई। इसके तुरंत बाद उन्होंने एंजलो मैथ्यूज को आउट किया। फिर उन्होंने कप्तान संगकारा को ज़हीर खान के हाथों कैच करवाकर आउट किया ।
सधी हुई गेंदबाजी का फायदा ज़हीर खान को मिला। उन्होंने उपुल थरंगा (16) को क्लीन बोल्ड किया। ओपनर तिलकरत्ने दिलशान (0) को हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट किया। दूसरे छोर पर ज़हीर खान भी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे ।
भारत की शुरुआत फीकी रही । करियर का 100वां एक दिवसीय मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर शुरुआती तेवर दिखाने के बाद महज 15 रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक ने आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखते हुए अर्धशतक लगाया। कार्तिक ने 84 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौक्कों की मदद से 66 रन बनाए ।
कार्तिक के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। रोहित शर्मा (41 रन) और कप्तान धोनी (38) के अतिरिक्त सभी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए ।
श्रीलंका की ओर से लासिथ मलिंगा, कादंबी और कुलसेखरा सबसे सफल गेंदबाज रहे ।
: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क
श्रीलंका को प्रवीण कुमार ने पहले ही ओवर में झटका दे दिया । भारत को तीसरी सफलता दिलाते हुए आशीष नेहरा ने महेला जयवर्धने (11) को विकेट के पीछे कैच करवाकर पैवेलियन की राह दिखाई। इसके तुरंत बाद उन्होंने एंजलो मैथ्यूज को आउट किया। फिर उन्होंने कप्तान संगकारा को ज़हीर खान के हाथों कैच करवाकर आउट किया ।
सधी हुई गेंदबाजी का फायदा ज़हीर खान को मिला। उन्होंने उपुल थरंगा (16) को क्लीन बोल्ड किया। ओपनर तिलकरत्ने दिलशान (0) को हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट किया। दूसरे छोर पर ज़हीर खान भी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे ।
भारत की शुरुआत फीकी रही । करियर का 100वां एक दिवसीय मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर शुरुआती तेवर दिखाने के बाद महज 15 रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक ने आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखते हुए अर्धशतक लगाया। कार्तिक ने 84 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौक्कों की मदद से 66 रन बनाए ।
कार्तिक के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। रोहित शर्मा (41 रन) और कप्तान धोनी (38) के अतिरिक्त सभी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए ।
श्रीलंका की ओर से लासिथ मलिंगा, कादंबी और कुलसेखरा सबसे सफल गेंदबाज रहे ।
: न्यूज़लाइन स्पोर्ट्स डेस्क
No comments:
Post a Comment