Showing posts with label 25-03-2011. Show all posts
Showing posts with label 25-03-2011. Show all posts

Friday, March 25, 2011

देश की 99 फीसदी सरकारें भ्रष्ट:रामदेव


पणजी: योग गुरु स्वामी देव ने काला धन के मुद्दे पर देश की 99 फीसदी सरकारों [केंद्र और राज्य सरकार] को भ्रष्ट और जन विरोधी करार दिया है।

उन्होंने आज गोवा चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित व्याख्यान को संबोधित करते हुए मौजूदा भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव की मांग की और इसमें संशोधन नहीं करने के लिए सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में करीब एक तिहाई जमीन को राज्य सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है।

स्वामी रामदेव के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारें भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव करना चाहती हैं। लेकिन इस कानून के चलते देश में लाखों लोग भूमिहीन और बेघर हो रहे हैं क्या सरकार इससे बेखबर है? क्योंकि देश की 99 प्रतिशत सरकारें भ्रष्ट हैं।

पाकिस्तानी बहू करेंगी भारतीय रणबाकुरों का समर्थन



नई दिल्ली: अब पाकिस्तान की बहू मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय रणबाकुरों का समर्थन करती नजर आएंगी।

जी हां क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह कर पाकिस्तान की बहू बन चुकी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का कहना है कि वह मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय रणबाकुरों का समर्थन करेंगी। जबकि, उनके पति पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते नजर आएंगे।

सानिया ने इस बारे में माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है कि पिछली बार भी मैंने मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मैच देखा था। इसी तरह मेरी विश्वकप सेमीफाइनल देखने की भी तमन्ना है। 'करो या मरो' की इस जंग पर हैदराबादी बाला ने कहा, कि 'मैं भारतीय टीम का समर्थन करूंगी और मेरे पति शोएब हमेशा की तरह पाकिस्तान का समर्थन करेंगे। युद्ध अब शुरू हो चुका है।' सानिया की इस खुली चुनौती को स्वीकार करते हुए शोएब ने लिखा, 'सानिया अब तैयार रहो, युद्ध शुरू हो चुका है।'

गौरतलब है कि जहां भारत ने महत्वपूर्ण क्वार्टर फाइनल मैच में तीन बार से विश्व चैंपियन रहे आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर शानदार तरीके से सेमीफाइनल में प्रवेश किया है वहीं पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।

अब भारत में आयेंगी सस्ती लग्जरी कारें



जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने के लिये अब सस्ती लग्जरी कारों को भारत में उतारने की योजना बना रही है। कंपनी के इस कदम से भारतीय लग्जरी कार बाजार में जबर्दस्त जंग होने की संभावना है।

कंपनी भारत में अब ए और बी क्लास की गाड़ियां उतारने की तैयारी में है। जिनकी खासियत यह है कि वो यहां बिक रही सी-क्लास कारों से सस्ती होंगी। अगले साल बाज़ार में आने वाली इन कारों को अभी तैयार किया जा रहा हैं। मर्सिडीज इस समय भारत में सी, ई और एस-क्लास की कारें बेच रही है। इसके अलावा कंपनी जीएल और एम क्लास की एसयूवी भी बेच रही है। कंपनी बीएमडब्लू को टक्कर देने के लिए एक सस्ता एसयूवी भी बना रही है। बीएमडब्लू ने एक सस्ता एसयूवी बाज़ीर में उतार रखा है जिसकी कीमत 22 लाख रुपए है।

गौरतलब है कि कंपनी भारत के लिए खासतौर पर राइट हैंड ड्राइव कारें बनाएगी। भारत के युवा वर्ग को ध्यान में रखकर ही इन कारों बनाया जा रहा है

अब पत्रकार की भूमिका में दिव्या दत्ता



नई दिल्ली: प्रीति जिंटा, कोंकणा सेन शर्मा और रानी मुखर्जी के बाद अब दिव्या दत्ता फिल्मों में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी।

अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि उनकी फिल्म मोनिका में प्रिंट माध्यम के पत्रकार की भूमिका निभाना उनके लिये अब तक का सबसे कठिन अभिनय है। उन्होंने कहा कि वह नो वन किल्ड जेसिका की रानी को बहुत पसंद करती है और पेज थ्री की कोंकणा से आकर्षित है, लेकिन उनका अभिनय इन सभी अभिनय से ज्यादा कठिन है। उनका कहना है कि इससे पहले भी कई अन्य अभिनेत्रियां फिल्मों में पत्रकार की भूमिका निभा चुकी हैं लेकिन इस फिल्म में मेरी भूमिका निश्चित तौर पर सबसे कठिन है।

ब्रूनी ने फ्रांसीसी अखबार पर किया मुकदमा


लंदन: फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी के एक गाने को फ्रांसीसी अखबार 'मिदी लिब्रे' ने बिना इजाजत के अपनी वेबसाइट पर डाल दिया जिससे नाराज ब्रूनी ने अखबार के खिलाफ मुकदमा कर दिया है।

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिदी लिब्रे' ने पिछले महीने ब्रूनी की आवाज वाला 50 सेकंड का एक ऑडियो क्लिप डाला था। यह क्लिप मशहूर फ्रांसीसी गायक चा‌र्ल्स ट्रेनेट के गाने दाउस फ्रांस का इतालवी प्रारूप था जिसे ब्रूनी ने अपनी आवाज में गाया था। ब्रूनी के एजेंट लैबी का कहना है कि यह चोरी किया गया है और इसकी जांच चल रही है कि आखिर अखबार को यह गाना मिला कैसे।

दूसरी तरफ अखबार ने किसी तरह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसने ट्रेनेट की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजलि देने के लिए यह गाना अपनी वेबसाइट पर डाला था। गौरतलब है कि ब्रूनी का यह गाना उनकी अगले एलबम में आने वाला है और ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने इसे अपने पति की प्रशंसा में गाया है जो संभवत: अगले राष्ट्रपति चुनावों में दूसरी दफा के लिए खड़े हो सकते हैं।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York