
लॉस एंजिल्स: अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में हुई एक नीलामी में ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना की पोशाक की एक जोड़ी को एक प्रख्यात संग्रहालय ने 02 लाख 76 हजार डॉलर मूल्य में खरीदा है।
जूलियन नीलामी गृह के डेरेन जूलियन ने रविवार को बताया कि इन दोनों पोशाकों को 1997 में डायना की मौत के बाद से ही अनुकूल वातावरण में रखा गया था और इसे एक प्रख्यात संग्रहालय ने क्रमश: 144 हजार डॉलर और 132 हजार डॉलर मूल्य में खरीदा। उन्होंने बताया कि इस नीलामी में विश्वभर से संग्रहकर्ताओं ने शिरकत की थी और अब पोशाकों की यह जोड़ी एक संग्रहालय में जा रही है जहां आम लोग भी इन्हें देख पाएंगे। हालांकि उन्होंने संग्राहलय के अधिकारियों की इजाजत के बगैर उसका नाम बताने से इंकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि राजकुमारी डायना की 144 हजार डॉलर में नीलाम हुई पोशाक एक काला क्रेप से बना शाम को पहने जाना वाला गाउन है जिसे 1992 में विदेश दौरे पर जाते समय उन्होंने पहना था। दूसरी पोशाक एक सिल्क शिफान से बनी एक स्ट्रेपलैस ड्रेस है जिसे उन्होंने कान्स फिल्मोत्सव के दौरान 1987 में पहली बार और 1989 में एक नाट्य मंचन का आनंद लेते समय दूसरी बार पहना था।
गौरतलब है कि डायना का विवाह 29 जुलाई 1981 को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स से हुआ था और फ्रांस की राजधानी पेरिस में 31 अगस्त 1997 को एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी।
No comments:
Post a Comment