
मुंबई: सोनी टीवी के रिएलिटी शो झलक दिखला जा की बड़ी सफलता के बाद अब अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को किसी शो की जज बनाना महंगा हो गया है। अब अगर प्रसारणकर्ता चैनल माधुरी को इस शो के अगले संस्करण में जज बनना चाहते है तो उन्हें इसके लिये पहले से ज्यादा मेहनताना देना होगा।
भारतीय टेलीविजन के इतिहास में किसी रिएलिटी शो में बतौर जज शामिल होने के लिए पहले ही अन्य किसी हस्ती से ज्यादा पैसा लेने वाली माधुरी के झलक दिखला जा के अगले संस्करण में शामिल होने को लेकर सोनी टीवी के सूत्र जहां खामोश हैं, वहीं खुद माधुरी कहती हैं, कि बातचीत चल रही है, अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। शो में मेरी पहली पारी अच्छी रही और मैंने इसमें मजा भी लिया। वैसे अभी माधुरी को अमेरिका जाकर अपने पति व बच्चों से मिलने की जल्दी है।
माधुरी का कहना हैं, मुझे नहीं पता कि मैं कब लौटूंगी। इस बार मैं मेरे पति और बच्चों से दूर मुंबई में सबसे लम्बे समय तक रुकी। हालाकि क्रिसमस के समय मेरे बच्चे मेरे साथ मुंबई में थे, लेकिन फिर भी मैंने दूरी महसूस की। इस समय मैं केवल मेरे लिए बेहद महत्व रखने वाले लोगों से मिलने जाने के लिए ही सोच रही हूं।
 
 
No comments:
Post a Comment