Friday, January 14, 2011

मिर्चपुर कांड के आरोपी गए तिहाड़ जेल


हरियाणा के बहुचर्चित मिर्चपुर काण्ड के 97 आरोपियों को शुक्रवार को छह दिनों की न्यायिक हिरासत में दिल्ली के तिहाड़ जेल में भेज दिया। शुक्रवार को इन्हें दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश के बाद इन आरोपियों को तीन बसों में भरकर तिहाड़ जेल भेज दिया गया। न्यायालय की कार्यवाही के दौरान कोर्ट के बाहर हिसार पुलिस और दिल्ली पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात दिखाई दिए। अब इस मामले में सभी आरोपियों को इसी महीने की बीस तारीख़ को फिर से पेश होने के लिए कहा गया है।

ग़ौरतलब है कि पिछले साल 21 अप्रैल को हरियाणा के हिसार जिले के मिर्चपुर गांव में समाज के कुछ रसूखदार लोगों की भीड़ ने दलितों के घरों में आग लगाने की घटना ने पूरे देश में तूफ़ान खड़ा कर दिया था। मिर्चपुर के मामले में गवाहों ने हरियाणा में कोर्ट में चल रही सुनवाई से संतुष्ट न होने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की अपील की थी। इन गवाहों का कहना था कि हिसार की कोर्ट वहां के प्रशासन और सरकार के दबाव में काम कर रही है और उन्हें वहां से न्याय मिलने की आशा नहीं है।

इसी सिलसिले में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में मिर्चपुर काण्ड की सुनवाई हो रही है। हालांकि आरोपी पक्ष के परिजनों ने इस मामले में सज़ा सुनाने के बाद आरोपियों को हरियाणा की जेल में रखे जाने की अर्ज़ी दी थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया और सभी को दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York