
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया कि चयन समिति यहाँ सोमवार को विश्वकप टीम का चयन करेगी। भारतीय उपमहाद्वीप में 19 फरवरी से शुरू होने वाले विश्वकप के लिए टीम इंडिया के अंतिम 15 सदस्यों का चुनाव सोमवार को होगा।
उल्लेखनीय है कि कृष्णामचारी श्रीकांत के नेतृत्व में चयनकर्ताओं के पैनल ने विश्व कप टीम के लिए संभावित 30 खिलाड़ियों का चयन पहले ही कर लिया है और अब इस टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार 15 खिलाड़ियों को छाँटा जाएगा जोकि विश्व कप में अंतिम एकादश टीम का हिस्सा होंगे।
चयनकर्ताओं ने संभावित खिलाड़ियों की सूची में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, शांतकुमारन श्रीसंत, मुनाफ पटेल, ईशांत शर्मा, विजय कुमार, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, अजिंक्या रहाणे, सौरभ तिवारी, यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, चेतेश्वर पुजारा, प्रज्ञान ओझा और प्रवीण कुमार को शामिल किया है।
विश्व कप का आयोजन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में 19 फरवरी से दो अप्रैल तक होगा। भारत को पहले चरण में बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और नीदरलैंड्स के साथ ग्रुप बी में रखा गया है|
No comments:
Post a Comment