Thursday, January 20, 2011

अब 'चक धूम-धूम' में उर्मिला लेंगी मल्लिका की जगह


कलर्स चैनल पर 14 जनवरी से दिखाये जा रहे रिएलटी शो 'चक धूम-धूम' मे अब मल्लिका शेरावत की जगह अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर जज की भूमिका निभाएंगी। इस शो में भारतीय और विदेशी डांस समूहों के बीच प्रतियोगिता है।

कलर्स चैनल के सूत्रों के मुताबिक, "मल्लिका के दिन ब दिन बढ़ते नखरों की वजह से" हमें यह कदम उठाना पड़ा। हम एक ही दिन में दो एपिसोड शूट किया करते थे लेकिन उनके नखरों ने हद पार कर दी। हम आए दिन उनके नखरे से परेशान हो गए थे। इतना ही नहीं शो के सदस्यों को भी उनके साथ काम करना मुश्किल हो गया था। बाध्य होकर हमने मल्लिका को बाहर करने और उनकी जगह उर्मिला को लेने का फैसला किया।

साथ ही मल्लिका ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि उन्होंने "चक धूम धूम" शो छोड दिया है। मल्लिका ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के कारण उन्हें डेट की प्रॉब्लम थी और इस बारे में उन्होंने चैनल को भी बताया था।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York