
नयी दिल्लीः अब तैयार है देश का पहला तीन सिम वाला फोन। इस फोन को तैयार किया है मोबाइल फोन विनिर्माता कंपनी जेन मोबाइल ने। कंपनी द्वारा तैयार किये गये जेन-एम-111 माडल में तीन जीएसएम सिम को एक साथ लगाया जा सकता हैं।
111 कैंडी बार आकार के जेन एम की स्क्रीन 2. 4 इंच की है। इतना ही नहीं फोन में बदले जा सकने वाले लाल और सफेद रंगों के दो पैनल लगे हैं, जिसे फोनधारक अपनी पसंद के मुताबिक बदल सकता है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक दीपेश गुप्ता का कहना है कि जेन मोबाइल ने हमेशा उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सहूलियत देने वाले उत्पाद प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं कंपनी के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को 47.5 करोड़ रुपए के प्रति शेयर पर 50 फीसदी (27.70 रुपए) का लाभांश देने की सिफारिश भी की है।
No comments:
Post a Comment