Thursday, January 20, 2011

विकिलीक्स को गुप्त खाते लीक करने वाला ’एलमर’ गिरफ़्तार



ज्यूरिख: हाल ही में विकिलीक्स को स्विस बैंक के खाताधारकों की जानकारी वाली सीडी सौंप कर सुर्ख़ियों में आए ’रुडोल्फ एलमर’ को एक ताज़ा मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को स्विट्जरलैंड की राजधानी ज्यूरिख में अदालत द्वारा एक मुकदमे में एलमर के खिलाफ 2007में बैंक के गुप्त डेटा को सार्वजनिक करने और बैंक को धमकाने के आरोपों को सही पाया गया। और इस मामले में एलमर को निलंबित सज़ा के साथ ही 7200 स्विस फ्रैंक का जुर्माना भी लगाया गया।


एलमर की पत्नी का कहना है कि अदालत के इस फ़ैसले के बाद, 8 पुलिसवालों ने उनके घर की छानबीन की और एलमर को गिरफ़्तार कर ले गए। एलमर अनेक बैंकों के साथ जुड़े रहे हैं और वह असांजे के साथ मिलकर स्विस बैंकिग प्रणाली की गोपनीयता के खिलाफ यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय और स्विस अदालतों में मामला दर्ज कराने वाले हैं। एलमर ने स्विस बैंक जूलियस बेयर के लिए आठ वर्षों तक काम किया था लेकिन 2002 में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।



स्विट्जरलैंड पुलिस का कहना है कि एलमर को बैंकिंग गोपनियता भंग करने और लंदन में सीडी सौंपने के मामले में शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले एलमर ने कहा था कि जूलियस बेयर बैंक ने उनके खिलाफ प्राइवेट जासूस लगा रखे हैं। एलमर ने दावा किया है कि वह बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के मामलों का खुलासा करेंगे और गिरफ्तारी से ठीक पहले उन्होंने कहा कि वह नतीजे भुगतने के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहा, 'मैं सही बात के लिए लड़ रहा हूं और अगर मुझे इसके लिए जेल भी जाना पड़ा तो मैं जाऊंगा।



' गौरतलब है कि एलमर ने खोजी वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को उन 2000 खाताधारकों के नामों की दो सीडी सौंपी थी, जिनके स्विस बैंक में अकाउंट हैं। इन खाताधारकों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी काली कमाई स्विस बैंक में जमा की है। खोजी वेबसाइट विकीलीक्स एलमर से मिले डेटा की जांच कर रही है। वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांजे का कहना है कि जल्द ही नामों का खुलासा किया जाएगा



इन सीडी में करीब 40 राजनेताओं और बहुराष्‍ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों के गोपनीय खातों की जानकारी है। खबर ये है कि इन दस्तावेज में करीब 1.4 खरब अमेरिकी डॉलर के जमा होने की जानकारी हो सकती है। विकीलीक्स को एलमर द्वारा दी गई इस सीडी में कई भारतीयों के नाम होने की भरपूर आशंका हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York