Friday, January 21, 2011

जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार-भाजपा में टकराव के आसार


नई दिल्‍ली/जम्‍मू: जैसे-जैसे गणतंत्र दिवस की तारीख़ नज़दीक आ रही है, वसे ही भाजपा के तेवर कडे होते जा रहे हैं। लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर ज़िद पर अड़ी भाजपा और जम्‍मू-कश्‍मीर की सरकार के बीच टकराव के आसार बढते जा रहे है। जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने इस मुद्दे पर एक बार फिर अपना कड़ा रुख ज़ाहिर करते हुए कहा है कि राज्‍य के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी वहीं भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो ने कहा है कि उसकी तिरंगा यात्रा जारी रहेगी।

इधर बीजेपी ने तिरंगा फहराने से रोकने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की तिरंगा यात्रा को कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश बताते हुए बीजेपी के इस क़दम को देश को बांटने की राजनीति करार दिया है।

भाजयुमो के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह सरकार से किसी तरह का टकराव नहीं चाहते हैं लेकिन वह हर हाल में, अपनी तिरंगा यात्रा जारी रखेंगे। उन्‍होंने कहा कि भाजयुमो की ये यात्रा राजनीति का हिस्सा नहीं है बल्कि उनकी इस यात्रा का मकसद तो देश की अखंडता को कायम रखना है। ठाकुर ने कहा कि 25 जनवरी को जम्‍मू में 12 बजे जनसभा का आयोजन किया जाएगा है और हर हाल में यह सभा होकर रहेगी।

इससे पहले राजनाथ सिंह ने इंदौर में पत्रकारों से कहा, ' तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। देश में कहीं भी तिरंगा झंडा फहराया जा सकता है। कोई अगर ऐसा करने से रोकने की बात करता है तो उसकी जगह सलाखों के पीछे होनी चाहिए और उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए।'

बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का ऐलान किया है। इसके लिए राष्ट्रीय एकता यात्रा (तिरंगा यात्रा) भी निकाली जा रही है। हालांकि उमर ने चेतावनी दी है कि तिरंगा यात्रा को राज्‍य में प्रवेश करने ही नहीं दिया जाएगा। वहीं भाजयुमो के जम्‍मू-कश्‍मीर प्रदेश अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने मुख्यमंत्री की बात को कोरी धमकी बताते हुए कहा है कि हर हाल में लाल चौक में तिरंगा फहराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York