Tuesday, January 18, 2011

चलती कार में गैंगरेप, तीन गिरफ़्तार

गाजियाबाद : एनसीआर में एक बार फ़िर शर्मसार कर देने वाली घटना ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। गाजियाबाद के राजनगर इलाके में बीती रात इंटर की छात्रा के साथ सरेआम कार में गैंगरेप हुआ।

गाजियाबाद के राजनगर इलाके में इंटर की एक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाने के बाद तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया, और उसके बाद तीनों युवक छात्रा को मेरठ रोड पर छोड़कर फरार हो गए। बदहवास हालत में अपने घर पहुंची छात्रा ने इस बाबत परिजनों को बताया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने रविवार देर रात तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताय कि छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी तभी उसके जानने वाले एक युवक मोनू ने कार में लिफ्ट देने की बात कही। मोनू के साथ दो और युवक कार में सवार थे। जब छात्रा ने कार में बैठने से इन्कार किया तो इन तीनों ने ज़बरदस्ती छात्रा को कार में खींच लिया और चलती कार में ही उसके साथ रेप किया।

घटना के वक़्त तीनों युवक नशे में थे।और ये तीनों भी इंटर के छात्र बताये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York