लंदन में जिस होटल में बिग बी अमिताभ बच्चन ठहरे हुये थे उस होटल के पास बम धमाका हुआ है। हालांकि बम की सूचना मिलने के बाद उन्हें सुरक्षित होटल से बाहर निकाल लिया गया था। फ़िल्म की शूटिंग के लिये लंदन पहुंचे अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिए खबर दी है कि बम की खबर के बाद लन्दन की जिस होटल से अमिताभ को बाहर किया गया था उस होटल के पास ज़ोरदार धमाका हुआ।
बिग बी ने बताया है कि यह घटना एसटी जेम्स कोर्ट होटल के करीब स्थित निर्माणाधीन मकान के पास हुआ है।
घटना की आशंका को देखते हुए होटल खाली करा लिया गया था और कहा गया था कि डरने की कोई बात नहीं सब कुछ जल्द ही समान्य हो जाएगा। हमलोग कार में सवार होकर सुरक्षित जगह पहुच गए थे। काफी ठंड होने के बावजूद पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सब कुछ सम्भाल लिया और अब स्थिति सामान्य हो गई है।
No comments:
Post a Comment