Showing posts with label VC Ghulam Mohammed Vastanvi. Show all posts
Showing posts with label VC Ghulam Mohammed Vastanvi. Show all posts

Thursday, February 24, 2011

दारुल उलूम प्रकरण: न तुम जीते, न हम हारे


दारुल उलूम में वीसी के पद पर मचा बवाल कुछ हद तक शांत हो गया है। देवबंद में हुई मजलिस-ए-शूरा की बैठक में मौलाना गुलाम मौहम्मद वस्तानवी को अभी उनके पद पर बहाल रखा गया है, हालांकि उनके मोदी संबंधी बयान की जांच के लिये मजलिस ने एक तीन सद्स्यीय जांच कमेटी का गठन किया है जो अपनी रिपोर्ट तीन माह तक सौंपेगी। तब तक मौलाना अबुल कासिम को कार्यकारी वीसी बनाया गया है। मतलब साफ़ है कि मजलिस-ए-शूरा ने एक तीर से दो निशाने किये हैं, जिसमें उन्होंने न तो मौलाना वस्तानवी के समर्थकों को निराश किया है और न ही उनके विरोधियों को।

दारुल उलूम देवबंद विश्व में इस्लामी शिक्षा का दूसरा बड़ा केंद्र है। यही कारण है कि पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा देवबंदी विचारधारा से जुड़े मुसलमानों के लिये भी दारुल उलूम काफ़ी महत्वपूर्ण है। ज़ाहिर है यहां होने वाली हर गतिविधि को अंतर्राष्ट्रीय तवज्जो मिलती है। 10 जनवरी को मौलाना मरगूबुर्रहमान के निधन के बाद इस इदारे की कमान सौंपी गई मूलत: गुजरात के रहने वाले मौलाना गुलाम मौहम्म्द वस्तानवी को। और इसके बाद शुरू हुआ शह और मात का खेल। दरअसल, मौलाना वस्तानवी का पहले दिन से ही विरोध शुरू हो गया था। जानकारों के मुताबिक इस विरोध को हवा मदनी परिवार के लोग दे रहे थे, जो दारुल उलूम से किसी भी कीमत पर अपना वर्चस्व नहीं छोड़ना चाहते।

वहीं अचानक एक ऐसा घटनाक्रम हुआ जिसने वस्तानवी विरोधियों को एक नया हथियार दे दिया। हुआ यूं कि एक अंग्रेज़ी अख़बार को दिये अपने साक्षात्कार में मौलाना वस्तानवी ने गुजरात के विकास पर अपनी सकारात्मक टिप्पणी की थी। इसके बाद मौलाना वस्तानवी के विरोधियों ने उन्हें मोदी का समर्थक बता कर उनसे इस्तीफ़े की मांग कर डाली। हालांकि मौलाना वस्तानवी ने इस पूरे मामले पर मीडिया के सामने सफ़ाई भी दी, लेकिन उनके ख़िलाफ़ दारुल उलूम के कुछ छात्र आंदोलनरत हो गये। विरोध के बीच वस्तानवी के समर्थन में भी लोग और संगठन लामबंद होने लगे। यही बात मौलाना वस्तानवी के पक्ष में गई और उन्होंने मजलिस-ए-शूरा को अपना इस्तीफ़ा देने का ऐलान कर डाला।

हालांकि ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि मजलिस-ए-शूरा की बैठक के बाद मौलाना वस्तानवी की देवबंद से विदाई हो जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मजलिस-ए-शूरा के 14 सदस्यों ने इस पूरे मसले पर जो हल निकाला वो काफ़ी विरोधाभासी है । मजलिस ने मौलाना वस्तानवी को वीसी पद से नहीं हटाया बल्कि उनके साथ-साथ मौलाना अबुल क़ासिम को कार्यवाहक वीसी के पद पर नियुक्त कर दिया। वहीं उनके गुजरात संबंधी बयान की जांच के लिये एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी कर डाला। यह कमेटी तीन माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, तब तक मौलाना अबुल क़ासिम एक्टिंग वीसी के तौर पर कार्य करेंगे।

मतलब साफ़ है कि मजलिस-ए-शूरा ने न तुम जीते न हम हारे की तर्ज़ पर न तो किसी को खुश होने का मौका दिया है और न ही दुखी होने का। तीन माह के बाद जांच कमेटी जो रिपोर्ट सौंपेगी वही मौलाना ग़ुलाम वस्तानवी का भविष्य तय करेगी।

ख़ालिद हसन (न्यूज़लाइन ब्यूरो)

Wednesday, February 23, 2011

कुलपति के पद पर बने रहेंगे मौलाना वस्तानवी


देवबंद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमायत में बयान देने के कारण विवादों से घिरे मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी, देश के प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थानों में शुमार दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम (वाइस चांसलर) बने रहेंगे। मजलिस-ए-शूरा (दारुल उलूम की गवर्निंग काउंसिल) की बैठक में आमराय से आज यह फैसला लिया गया।

दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मौलाना खालिक मदासी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शूरा की बैठक में मौलाना वस्तानवी को मोहतमिम के पद पर बनाए रखने का फैसला किया गया है, जबकि मौलाना अबुल कासिम बनारसी को कारगुजार (कार्यवाहक) मोहतमिम बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि वस्तानवी पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित रूप से तारीफ करने तथा अन्य आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। मौलाना मदासी ने बताया कि सुबह 10 बजे शुरू हुई इस बैठक में शूरा के 21 में 15 सदस्यों ने शिरकत की थी। इस बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी समेत छह सदस्य शामिल नहीं हुए।

गौरतलब है कि 10 जनवरी को दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम चुने गए गुजरात के वस्तानी इलाके के निवासी मौलाना वस्तानवी ने मोदी की कथित तारीफ के बाद अपने खिलाफ शुरू हुए अभियान के चलते इस्तीफे की पेशकश की थी। बुधवार को इसी सिलसिले में शूरा की बैठक बुलाई गई थी।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York