
वाशिंगटन : दुनिया के देशों में ग्लोबल पावर के तौर पर उभर रहे भारत को एक नई क़ामयाबी मिलने जा रही है। अब भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की स्थायी सीट मिलने की दिशा में प्रगति के आसार दिख रहे है। सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी से जुड़े प्रस्ताव को अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में पेश किया गया।
गुरुवार को डेमोक्रेट सांसद एलसी हैस्टिंग्स की ओर से ये प्रस्ताव पेश किया गया। दर्जनों प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। अब इस प्रस्ताव को विदेश मामलों की सदन की समिति को रिफर कर दिया गया है।
इस प्रस्ताव में भारत को अमेरिका का एक मजबूत लोकतांत्रिक सहयोगी देश, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अहम भागीदार और उभरती विश्व शक्ति का दर्जा देते हुए सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाए जाने का समर्थन किया गया है। प्रस्ताव में भारत को स्थायी सीट दिलाने में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अमेरिका के सहयोगी व मित्र देशों का सहयोग हासिल करने के प्रयासों की भी सराहना की गई है।