Showing posts with label Airtel. Show all posts
Showing posts with label Airtel. Show all posts

Thursday, March 3, 2011

आज से एयरटेल की 3जी सेवा दिल्ली में भी


देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने दिल्ली के लोगों को खास तोहफा दे दिया है। दरअसल हाल ही में जयपुर में अपनी 3जी यानी थर्ड जेनेरेशन मोबाइल सर्विस को लांच करने के बाद आज कंपनी ने दिल्ली में भी इस सर्विस की शुरूआत कर दी है। कंपनी की तरफ से यह बताया गया है कि अब देश के कुल शहरों में एयरटेल की 3जी सेवाएं उपलब्ध हैं।

कंपनी की इस सेवा से दिल्ली, गुड़गाव, फरीदाबाद और नोएडा के ग्राहकों को भी काफी फायदा होगा। इसके लिए इन इलाकों में 1800 स्थानों पर 3जी नेटवर्क के यंत्र स्थापित किये गये हैं। दिल्ली में इससे पहले निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा टेली और रियालयंस कम्यूनिकेशन पहले ही 3जी सेवाएं शुरू कर चुके हैं। इसके अलावा सरकारी कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल भी 3जी सेवाएं देने लगी हैं

भारती एयरटेल के अध्यक्ष अतुल बिंदल ने बताया कि लोगों को एयरटेल की 3जी सर्विस काफी पसंद आ रही है। कंपनी का कहना है कि बेहद कम समय में ही देशभर में करीब 5 लाख लोग एयरटेल की 3जी सेवा से जुड़ चुके हैं इतना ही नहीं कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस संख्या में और तेजी से इजाफा होगा। आपको बता दें कि 3जी सेवा के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट, वीडियो कॉलिंग, लाइव टीवी जैसी सेवाओं का लुत्फ उठाया जा सकता है

Monday, July 12, 2010

सस्ती नही होगी 3G सेवायें

एयरटेल के अनुसार 3 जी मोबाइल सेवा महानगरों में सस्ती नही होगी क्योंकि सेवा प्रदाताओं को स्पेक्ट्रम के लिए अधिक राशि देनी होगी। भारती, के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा दिल्ली व मुंबई इन दोनों स्थानों के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन हेतु 3,500-3,500 करोड रूपए लिए गए है, लाइसेंस शुल्क और साधनों की लागत निकालने के लिए इन सर्किलों में सेवा की दर 700 से 900 रूपए प्रति माह रखनी पडेगी। 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भारती एयरटेल को दिल्ली और मुंबई समेत 13 सर्किलों के लिए लाइसेंस मिला है जिसके लिये एयरटेल ने 12,295 करोड दिए है।

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York