Thursday, March 3, 2011

आज से एयरटेल की 3जी सेवा दिल्ली में भी


देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने दिल्ली के लोगों को खास तोहफा दे दिया है। दरअसल हाल ही में जयपुर में अपनी 3जी यानी थर्ड जेनेरेशन मोबाइल सर्विस को लांच करने के बाद आज कंपनी ने दिल्ली में भी इस सर्विस की शुरूआत कर दी है। कंपनी की तरफ से यह बताया गया है कि अब देश के कुल शहरों में एयरटेल की 3जी सेवाएं उपलब्ध हैं।

कंपनी की इस सेवा से दिल्ली, गुड़गाव, फरीदाबाद और नोएडा के ग्राहकों को भी काफी फायदा होगा। इसके लिए इन इलाकों में 1800 स्थानों पर 3जी नेटवर्क के यंत्र स्थापित किये गये हैं। दिल्ली में इससे पहले निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा टेली और रियालयंस कम्यूनिकेशन पहले ही 3जी सेवाएं शुरू कर चुके हैं। इसके अलावा सरकारी कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल भी 3जी सेवाएं देने लगी हैं

भारती एयरटेल के अध्यक्ष अतुल बिंदल ने बताया कि लोगों को एयरटेल की 3जी सर्विस काफी पसंद आ रही है। कंपनी का कहना है कि बेहद कम समय में ही देशभर में करीब 5 लाख लोग एयरटेल की 3जी सेवा से जुड़ चुके हैं इतना ही नहीं कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस संख्या में और तेजी से इजाफा होगा। आपको बता दें कि 3जी सेवा के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट, वीडियो कॉलिंग, लाइव टीवी जैसी सेवाओं का लुत्फ उठाया जा सकता है

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York