Saturday, April 2, 2011

मॉडल पूनम पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज



नई दिल्ली: आज वर्ल्ड कप में भारत की श्रीलंका के खिलाफ खिताबी जीत पर नग्न होने का बयान देने वाली किंग फिशर कैलेंडर फेम म़ॉडल पूनम पाण्डेय के खिलाफ बलरामपुर पुलिस ने अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट सुभाष चंद्रा के शिकायत पर बलरामपुर देहात पुलिस ने मॉडल पूनम पर केस दर्ज किया है। बलरामपुर पुलिस के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट और कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट का कहना है कि पूनम पाण्डेय ने जो मीडिया में बयान दिया है वो अश्लील है और महिलाओं के लिए घातक है। इसलिये मॉडल पर अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मॉडल पूनम पाण्डेय का कहना है कि टीम इंडिया की जीत के लिए ये उनका टीम को सपोर्ट करने का अपना तरीका है।

गौरतलब है कि पूनम ने कहा था कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड के फाइनल में आज श्रीलंका को हराकर कप पर खिताबी जीत दर्ज करती है तो वो सारे कपड़े उतार देंगी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York