
मुंबई: विश्व कप फाइनल के चलते लोगों में टिकटों को लेकर काफी मारा-मारी रही। स्टेडियम काउंटर पर तो टिकट थे ही नहीं, लेकिन बाहर टिकटों को काफी ऊंचे दामों पर आसानी से बेचा-खरीदा गया। इतना ही नही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी काफी ऊंचे दामों पर टिकट बेचे गए।
ऐसी ही एक साइट पर टिकट 1.50 लाख रुपए में बेचे गए। बिचौलिए भी इस तरह की कालाबाजारी करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने 20 हजार रुपए की टिकट लगभग एक लाख रुपए में बेची। इतना ही नहीं स्टेडियम के आसपास टिकटों की कालाबाजारी करते कुछ लोग तो 15-20 गुना अधिक कीमत पर टिकट बेच रहे हैं।
माना जा रहा है कि आम जनता के लिए केवल 3000 हजार टिकट ही रखे गए थे, और उन्हें भी ऑन लाइन "लॉटरी सिस्टम" के जरिए बेचा गया।
No comments:
Post a Comment