Sunday, April 10, 2011

संयुक्त समिति में कोई वंशवाद नही : अन्ना


नई दिल्ली : संयुक्त समिति में शामिल सदस्यों के बारे में बाबा रामदेव की आपत्ति पर अन्ना हजारे ने कहा है कि देशहित के लिए बाबा ऐसे सवाल न उठाएं। उन्होंने कहा कि समिति में कोई भाई-भतीजावाद नहीं है। अन्ना ने कहा, मैं बाबा रामदेव से मिलूंगा और उनसे आग्रह करूंगा कि वे देशहित के लिए ऐसे सवाल न उठाएं। शांति भूषण और प्रशांत भूषण दोनों अनुभवी हैं और समिति को उनकी जरूरत है। गौरतलब है कि
योग गुरु बाबा रामदेव ने मसौदा तैयार करने वाली संयुक्त समिति में पिता-पुत्र शांति भूषण और प्रशांत भूषण को शामिल किए जाने का विरोध किया है।

पूर्व आईपीएस किरण बेदी के दिल्ली स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्ना हज़ारे ने कहा कि उन्हें जनता के इतने समर्थन की उम्मीद नहीं थी। अन्ना हजारे ने कहा, कि अब लोग भ्रष्टाचार से ऊब चुके हैं, इसलिए उन्होंने इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव ने मसौदा तैयार करने वाली संयुक्त समिति में पिता-पुत्र शांति भूषण और प्रशांत भूषण को शामिल किए जाने का विरोध किया है। उन्होंने सवाल खड़ा किया है कि समिति में भाई - भतीजावाद क्यों है और इसमें पिता-पुत्र को क्यों शामिल किया गया है।

अन्ना हजारे 5 अप्रैल से जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। शुक्रवार की रात तीन दौर की बातचीत के बाद अन्ना समर्थकों और सरकार के बीच समझौता हो गया था। जिसके बाद अन्ना हजारे ने अपना अनशन तोड़ दिया था।

उधर, जन लोकपाल बिल की ड्राफ्टिंग कमेटी के सह-अध्यक्ष पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने कहा है कि ड्राफ्टिंग कमेटी में योग नहीं होगा। कमेटी में कानून की समझ रखने वाले लोगों की जरूरत है न कि योग करने और कराने वालों की।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York