
जापान में सुनामी के कारण बड़े बड़े शहर मलबे में तब्दील हो गए हैं जिसके चलते जापान में अभी तक बचाव का कार्य जारी है। इस बचाव कार्य में अब तक करोड़ो रुपए नगदी और जेवरात मिल चुके हैं।
अब तक की इस सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा के बाद जापान के लोगों को बचाने आए बचाव दल के सदस्यों और दूसरे लोगों को मलबे में करोड़ो रुपए नगदी और जेवरात मिल रहे हैं लेकिन जापानी ईमानदारी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर ये लोग इन पैसों को सरकारी खजानों में जमा करवा रहे हैं।
सुनामी में इवाते और मियागी परफेक्चर्स शहरों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हैं। यहां के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मलबा हटाने में लगे लोगों को यहां रोज टनो नोटो के ढेर मिल रहे हैं लेकिन इस दौलत में से अभी तक केवल दस फीसदी लोगों को ही उनके पैसे मिले हैं। वहां के स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर इन पैसों का कोई वारिस नहीं मिलता तो इसे सरकार अपने अधिकार में ले सकती है जिसका इस्तेमाल वहां दोबारा विकास के कार्यों के लिए किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment