Sunday, April 10, 2011

मध्य प्रदेश : पूर्व बीजेपी विधायक ने खुदकुशी की


दतिया : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक शंभू तिवारी ने शनिवार रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्वालियर क्षेत्र के डीआईजी डी. पी. गुप्ता ने रविवार को बताया कि पूर्व विधायक तिवारी ने शनिवार रात दतिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने आवास पर खुद को गोली मार ली जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बताया गया है कि तिवारी के बेटे चंदन तिवारी की लगभग चार साल पहले हत्या कर दी गई थी। पूर्व विधायक तभी से तनाव में थे। तिवारी 1990 में बीजेपी के टिकट पर दतिया से विधायक निर्वाचित हुए थे। इस घटना के बाद कई नेता उनके आवास पर पहुंचे।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York