Sunday, April 10, 2011

गोलमा ने लौटाई सरकारी गाड़ी, इस्तीफ़ा देंगी


जयपुर : दो दिन से अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी राजस्थान की खादी राज्य मंत्री गोलमा देवी ने शनिवार को सरकारी गाड़ी लौटा दी। गोलमा देवी खुद सरकारी गाड़ी लौटाने के लिए मोटर गैराज मंत्री भरोसीलाल जाटव के सरकारी आवास पर पहुंची और उनको गाड़ी लौटाने का पत्र सौंपा और गाड़ी उनके आवास पर खड़ी कर दी। गौरतलब है कि मीडिया में सरकारी गाड़ी और बंगले की बात आने के बाद गोलमा देवी ने सरकारी गाड़ी लौटाई है।

गोलमा ने गुरुवार रात किरोड़ीलाल मीणा के साथ धरने पर बैठने के दौरान कहा कि सरकार के मंत्री और अफसर भ्रष्ट हैं, मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्रियों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। गोलमा के इस वक्तव्य के बाद किरोड़ीलाल मीणा और गोलमा देवी के विरोधियों में तीखी प्रतिक्रिया हुई। वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे लक्ष्मण मीणा ने कहा है कि गोलमा और किरोड़ी को अगर महसूस होता है कि सरकार में भ्रष्टाचार है तो पद छोड़ देना चाहिए। इस्तीफा दे दिया है तो गाड़ी-बंगले का उपयोग क्यों कर रहे हैं और सरकार की खिलाफत क्यों की जा रही है। फ़िलहाल इस मसले पर मुख्यमंत्री की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं आई है।

-

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York