
आज (रविवार) को देश भर में प्रतिष्ठित आईआईटी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। 4.85 लाख छात्र यह परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इस साल 30 हजार अधिक छात्र अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस बार की परीक्षा का संचालन आईआईटी कानपुर कर रहा है। परिणामों की घोषणा के बाद उत्तर पुस्तिका की स्कैन्ड प्रतियां जेईई की वेबसाइट पर भी डाली जाएंगी। इससे परीक्षा में पारदर्शिता आएगी और छात्र अपनी कमजोरियों को भी जान पाएंगे।
आईआईटी की परीक्षा के लिये 131 शहरों में 1051 सेंटर बनाये गये हैं। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र देश की 15 आईआईटी, आईटी बीएचयू वाराणसी और आईएसएम धनबाद में एडमिशन ले सकेंगे । २५ मई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा, जो आईआईटी की वेबसाईट पर भी उपलब्ध होगा। इस साल की परीक्षा में 7 प्रतिशत छात्रों की बढ़ोत्तरी हुई है। आईआईटी में 500 सीटें बढ़ीं हैं जबकि आरक्षित सीटों में 263 का इजाफा किया गया है।
आईआईटी में सामान्य वर्ग के लिये 4750, एससी उम्मीदवारों के लिये 1500 , एसटी के लिये 750 , ओबीसी की 2700 जबकि विकलांग वर्ग के लिये 300 सीटें है।
No comments:
Post a Comment