
कोलकाता : सोमवार को कोलकाता के इडेन गार्डन में खेले गए कड़े मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने डेक्कन चार्जर को 9 रनों से मात दे दी। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले मैच में महज 2 रनों से हारने के बाद यह जीत कोलकाता नाईटराइडर्स के लिये काफी मायने रखती है।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे सत्र के छठे मैच में जैक्स कालिस (53) की अगुवाई में बल्लेबाजों के आतिशी प्रदर्शन के दम पर डक्कन चार्जर्स हैदराबाद को नौ रनों से हराकर पहली जीत का स्वाद चख लिया। वहीं कुमार संगकारा की टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है। कालिस के अलावा मनोज तिवारी (नाबाद 30), कप्तान गौतम गंभीर (29) और यूसुफ पठान (22) ने उपयोगी योगदान किया जिससे कोलकाता ने 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में डक्कन चार्जर्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सके।
डेक्कन की ओर से भारत चिपली ने 48 और डैनियल क्रिस्टियन ने 25 रनों की पारी खेली। कोलकाता के इकबाल अब्दुल्ला 24 रन देकर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। कोलकाता के लिए यह जीत काफी राहत देने लायक रही क्योंकि पिछले मैच में मिली नजदीकी हार और सौरव गांगुली के बिना घरेलू मैदान पर टीम का पहला मैच होने से उस पर खासा दबाव था। कोलकाता और हैदराबाद दोनों नए कप्तानों के साथ उतरे हैं और दोनों को ही शुरूआती मैचों में क्रम से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
No comments:
Post a Comment