
आस्ट्रेलिया के ओपनर शेन वाटसन ने एक पारी में सर्वाधिक 15 छक्के लगाकर नया रिकार्ड कायम किया है। सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 185 रन की नाबाद पारी खेलकर वाटसन ने न सिर्फ़ आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से जीत दिलाई बल्कि उन्होंने वनडे पारी में सर्वाधिक 15 छक्के जड़ने का रिकार्ड भी अपने नाम किया।
इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने महज 96 गेंद में 15 चौके और इतने ही छक्के जड़कर पावरफुल शाट्स का शानदार नजारा पेश किया। वेस्टइंडीज के जेवियर मार्शल के नाम इससे पहले 12 छक्कों का रिकार्ड दर्ज था जो उन्होंने कनाडा के खिलाफ 2008 में बनाया था।
वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में वाटसन की यह पारी किसी भी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, इससे पहले मैथ्यू हेडन ने नाबाद 181 रन बनाए थे। उन्होंने महज 69 गेंद में अपना छठा एक दिवसीय शतक पूरा कर लिया था जो आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में हेडन (66 गेंद) और एडम गिलक्रिस्ट (67 गेंद) के बाद तीसरा सबसे तेज सैकड़ा है।
No comments:
Post a Comment