Tuesday, March 15, 2011

बदनाम होने के बाद गिनीज बुक में पहुंची ’मुन्नी’


मुंबई : फिल्म दबंग के साथ जैसे रिकॉर्ड्स का रिश्ता सा बन गया है। पिछले साल रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के साथ अब एक और नई उप्लब्धि जुड़ गई है। हर बंदे की ज़ुबान पर छाने वाला सुपरहिट गाना ’मुन्नी बदनाम हुई’ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है। मेलबर्न पार्क में 1200 से ज्यादा लोगों ने इस गाने पर तीन मिनट तक डांस किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक गाने पर एक साथ इतने लोगों ने डांस किया हो।

दरअसल इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2011 के डायरेक्टर मिटु भौमिक ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में खास मेहमान रही मलाइका अरोड़ा खान। यहां मौजूद करीब 1200 लोगों ने करीब 3 मिनट तक मलाइका के साथ इस गाने पर ठुमके लगाए।

इस कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अफसर भी मौजूद थे। उन्होंने माना कि इस तरह का नज़ारा पहले कभी नहीं देखा गया। सो, अब मुन्नी का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया। मलाइका के साथ इस समारोह में उनके पति और फिल्म दबंग के प्रोड्यूसर अरबाज खान भी मौजूद थे। जाहिर है बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म के गाने को इस तरह का सम्मान मिलना गर्व की बात है।

अरबाज ने कहा कि 1200 से ज्यादा लोग मेलबर्न पार्क में बिना रुके मुन्नी बदनाम पर नाचते रहे। इससे सिंगापुर में 1008 लोगों का सरेआम एक साथ नाचने का रिकॉर्ड टूट गया। गिनीज बुक के अधिकारी वहां मौजूद थे। हम इस रिकॉर्ड के साथ गिनीज बुक में जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York