Tuesday, March 15, 2011

वर्ल्ड कप: अफ़्रीक़ा ने आयरलैंड को दिया 273 का लक्ष्य


कोलकाता : इडन गार्डन में खेले जा रहे विश्व कप 2011 के ’ग्रुप बी’ के मैच में अफ़्रीका ने आयरर्लैंड के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए। अफ़्रीका की ओए जेपी डुमिनी ने सर्वाधिक 99 रनों की पारी खेली। अफ़्रीका की शुरूआत में ही झटका लग गया था जब शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले हाशिम अमला मात्र 18 रन ही बना सके और रैन्किन की गेंद पर कैच आउट हो गए। उस वक़्त टीम का स्कोर 24 रन था।

फिर तीसरे क्रम पर बल्लेबाज़ी करने आए वैन वीक ने तेज़ी से खेलना शुरू किया। लेकिन कप्तान ग्रीम स्मिथ, वैन वीक का साथ नहीं दे सके और 7 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। टीम ने 52 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट खो दिये। चौथे क्रम पर बल्लेबाज़ी करने आए जैक कैलिस ने वैन वीक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 32 रन जोड़े। लेकिन वैन वीक डाकरेल ने बोल्ड मार दिया। वैन वीक ने 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 41 गेंदों में 42 रन बनाए। वैन वीक के बाद जेपी डुमिनी ने एक छोर संभाला। इसके बाद कैलिस भी 19 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 3 चौके लगाए।

फिर डुमिनी का साथ देने आए प्लेसिस भी 11 रन बनाकर स्टिरलिंग की गेंद पर जान्स्टन को कैच थमा बैठ। प्लेसिस के बाद क्रीज़ पर आए सीए इन्ग्राम ने ज़िम्मेदारी से खेलते हुए डुमिनी के साथ छठे विकेट के लिये 87 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की बदौलत ही अफ़्रीका इतना स्कोर कर पाने में सफ़ल हो सका। इन्ग्राम ने 43 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल हैं। फिर सांतवे विकेट के लिये डुमिनी ने इन्ग्राम के बाद बल्लेबाज़ी करने आए जे बोथा के साथ मिलकर 65 रनों की साझेदारी की। बोथा ने 1 चौका लगाकर 28 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी खेली।

जबकि शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे डुमिनी बदक़िस्मत रहे कि शतक नहीं लगा सके और नर्वस नाइन्टीज़ का शिकार हो गए। डुमिनी ने अपनी 99 रनों की पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर आयरलैंड के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली।

आयरलैंड की ओर से कुसैक को छोड़कर पांचों गेंदबाज़ों में प्रत्येक गेंदबाज़ ने 1-1 विकेट लिया। डाकरेल ने सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए अपने 10 ओवरों में 37 रन देकर 1 विकेट लिया। जान्स्टन सबसे गेंदबाज़ साबित हुए और उन्होंने 10 ओवरों में 76 रन दिये। इनके अलावा स्टिरलिंग ने 10 ओवरों में 45 रन दिये।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York