Tuesday, March 15, 2011

एयर इंडिया, हज सब्सिडी से पूरा करती है अपना घाटा: नक़वी


नई दिल्ली : भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने हज सब्सिडी और अल्पसंखयक मुद्दे पर केंद्रीय सरकार को आड़े हाथों लिया। गुस्साए सांसद नकवी ने सरकार पर तीखे प्रहार किये। नक़वी ने राज्यसभा में केंद्रीय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लाखों हाजियों के कंधे पर बैठकर एयर इंडिया का घाटा पूरा करती है। राज्यसभा में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान नक़वी ने ये बातें कहीं।

इस मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत कांग्रेस के परवेज हाशमी ने की। उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का विस्तृत ब्यौरा दिया।

सदन में हज सब्सिडी का गणित पेश करते हुए नकवी ने बताया कि दिल्ली से लंदन का हवाई किराया 32 से 35 हजार रुपये है, जिसकी दूरी लगभग छह हजार किमी है। वहीं, दिल्ली से जेद्दा का हवाई किराया 40 हजार रुपये है, जिसकी दूरी तीन हजार किमी से भी कम है। इस दोगुने किराए का मतलब भी स्पष्ट है, कि हाजियों के कंधे पर एयर इंडिया का घाटा डाल दिया जाता है। उन्होंने सत्तापक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसकी नीतियां ठीक हो सकती हैं, पर नीयत ठीक नहीं है।

अल्पसंख्यकों के लिए बजट में 2,860 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह राशि देश के 20 करोड़ अल्पसंख्यकों के लिए है। 90 अल्पसंख्यक बहुल जिलों का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आखिर इन जिलों के विकास के लिए सरकार ने क्या किया है? कितने जिलों में केंद्रीय व नवोदय विद्यालय खोले गए हैं?

नकवी ने कहा कि जमीनी सच्चाई को महसूस किए बगैर अल्पसंख्यकों का भला नहीं किया जा सकता। सरकार पर तीखा आरोप लगाते हुए भाजपा नेता नकवी ने कहा कि मुस्लिमों की दाढ़ी व टोपी पर अलकायदा का जो ठप्पा लगाया गया है, उससे सरकारी महक़मा तो दूर प्राइवेट सेक्टर में भी कोई नौकरी देने को राजी नहीं है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York