Tuesday, March 15, 2011

जम्मू-कश्मीर: बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत


जम्मू : राज्य में आज का दिन कई लोगों की मौत का फ़रमान लेकर आया। एक बस में सफ़र करना कई लोगों के लिये उनकी ज़िंदगी का आख़िरी सफ़र साबित हुआ। अत्यधिक यात्रियों से भरी वो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

आज, जम्मू एवं कश्मीर में एक पर्यटक रिसॉर्ट के नजदीक एक मिनी बस फिसलकर 400 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। मिनी बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

पुलिस के मुताबिक़, मिनी बस में 16 यात्रियों के बैठने की जगह थी लेकिन उसमें करीब 30 लोग सवार थे। सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास जम्मू से 130 किलोमीटर दूर यह दुर्घटना हुई। मिनी बस चेन्नई की ओर जा रही थी। सुध महादेव रिसॉर्ट के नजदीक उसके सड़क पर फिसलने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि घायलों को विमान से जम्मू भेजा गया है। घायलों में से कुछ की हालत गम्भीर है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York