Tuesday, March 15, 2011

उग्रवादियों के हमले में बीएसएफ के 8 जवान शहीद


गुवाहाटी : असम में उग्रवादियों ने हमला कर बीएसएफ़ के 8 जवानों को शहीद कर दिया। असम के कोकराझर जिले में सोमवार को गश्त कर रही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक बटालियन पर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी गुट ने घात लगाकर हमला बोल दिया। एनडीएफबी के इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

शहीद जवानों के नाम कुबेर बोरा, नरेश कुमार, हीरा सिंह, बोलोराम लांबा, अरबिंदा डार, एसके शर्मा, संता रामठरी और विजय कुमार हैं। कुछ घायल जवानों को बोंगईगांव के ‘लोअर असम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर तौर पर जख्मी जवानों को गुवाहाटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, एनडीएफबी में रंजन डेमरी गुट ने असम के कोकराझर जिले में बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला बोल दिया। हमला उस वक्त किया गया जब बीएसएफ की 10वीं बटालियन असम के चिरांग जिले से कोकराझार जिले के उलटापानी के लिए गश्त पर थी।

शिलांग में बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में तीन जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि अन्य पांच की मौत अस्पताल लाते समय हुई। एनडीएफबी के इस हमले के बाद इंडो-भूटान सीमा पर सेना की अगुआई में राहत अभियान चलाया गया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York