Tuesday, March 15, 2011

फुकुशिमा संयंत्र के ऊपर विमान उड़ानों पर लगी पाबंदी


टोक्यो : फुकुशिमा संयंत्र से निकलने वाले विकिरण के खतरों को देखते हुए जापान ने संयंत्र के ऊपर से विमानों की उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है। जापान ने मंगलवार को फुकुशिमा संयंत्र के 30 किलोमीटर के दायरे में विमानों के उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि राहत एवं बचाव कार्य में लगे विमानों और हेलीकाप्टरों को इससे अलग रखा गया है। इससे व्यावसायिक विमानों की उड़ान पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ने की बात कही जा रही है।

पिछले सप्ताह शुक्रवार को पूर्वोत्तर जापान में भूकंप और सुनामी की भीषण तबाही में हजारों लोग मारे जा चुके है। इस तबाही के बाद से ही जापान गहरे संकट से गुज़र रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर नौ मापी गई थी। इस विनाशकारी विपदा के बाद फुकुशिमा संयंत्र में विस्फोट हो गया, जिससे रेडियोधर्मी विकिरण निकल रहे है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York