Saturday, March 5, 2011

राख हुआ आस्कर पुरस्कार विजेता का आशियाना


मुंबई: कल बाद्रा की झुग्गी बस्तियों में लगी भयंकर आग में आस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म 'स्लमडाग मिलिनेयर' की बाल कलाकार रूबीना अली का घर जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि झुग्गियों में बिल्डरों ने जानबूझ कर आग लगाई है।

बारह वर्षीय बाल कलाकार रूबीना ने कहा कि शुक्रवार रात जब गरीबनगर की झुग्गियों में आग लगी, तब वह घर में ही थी।उसने बताया कि हम सभी घर में टीवी देख रहे थे, तभी एक पड़ोसी ने हमें आग की खबर दी। हम तुरंत बाहर आए। हमने सारी रात रेलवे स्टेशन पर गुजारी। किताबें, तस्वीरें, अखबारों की क्लीपिंग और फिल्म के स्मृतिचिह्न समेत मेरा हर सामान स्वाहा हो गया। उधर रूबीना के पिता रफीक का कहना है कि हम इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि हमारे परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। लेकिन दुख की बात यह है कि मेरी बेटी की सभी स्मृतिया राख में तब्दील हो गईं।

एक अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक इस आग में चार अग्निशमनकर्मियों समेत कुल 21 लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि बहरहाल किसी के मरने की खबर नहीं है। लेकिन 2000 से अधिक लोग बेघर हो गए क्योंकि उनकी झुग्गिया आग में जलकर राख हो गईं

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York