
मुंबई: जून में कनाडा के टोरंटो में आयोजित इस साल का 12वां आईफा अवॉर्ड बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले अभिनेता-निर्देशक राज कपूर को समर्पित होगा। इतना ही नहीं इस समारोह में राज कपूर की फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
आईफा की इस पहल से बॉलीवुड के सभी कलाकार काफी खुश हैं और इसके समर्थन में पूरी तरह से आगे आ रहे हैं। राजकपूर की पोती और अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि मेरा पूरा परिवार बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वे सिर्फ मेरे दादा ही नही, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति भी थे जिन्होंने भारतीय सिनेमा को बहुत कुछ दिया| गौरतलब है कि आईफा की तरफ से पूरे कपूर परिवार को टोरंटो का निमंत्रण भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment