Sunday, March 6, 2011

मोबाइल फोन होंगे 70 फीसदी तक सस्ते...


पिछ्ले 3-4 सालों के दौरान, मोबाइल कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण दुनियाभर में मोबाइल हैंडसेट्स की कीमत में जोरदार गिरावट आई है। नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग फर्म ईवैल्यूसर्व द्वारा कराए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि आने वाले पांच सालों में मोबाइल हैंडसेट्स की कीमत में 70 फीसदी तक की गिरावट आ जाएगी।

इस अध्ययन के मुताबिक एक तरफ मोबाइल कंपनियों के बीच कीमतों को लेकर प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती जा रही है, और इसके साथ ही मोबाइल कंनपियों द्वारा अब मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर हैंडसेट लांच किए जा रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में मोबाइल हैंडसेट्स की कीमत मे जोरदार गिरावट देखने को मिलेगी।

माना जा रहा है कि कंपनियां, ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए कीमत घटाने के साथ ही हैंडसेट में नए नए फीचर्स भी शामिल करेंगी जिससे ग्राहकों को दोहरा फायदा होगा।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York