Tuesday, March 8, 2011

बेटियों को ज़्यादा महत्व दिया जाना चाहिए: रणबीर कपूर


बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का मानना है कि बटियों को बेटों से ज़्यादा महत्व दिया जाना चाहिये। रणबीर ने कहा, "हमारे समाज में सालों से बेटों को बेटियों से ज्यादा प्यार दिया जाता रहा है, अब मैं चाहता हूं कि सभी माता-पिता अपनी बेटियों को बेटों से ज्यादा महत्व दें।"

रणबीर ने बताया कि उनकी बहन रिद्धिमा को बेटी होने की वजह से हमेशा उनसे ज्यादा महत्व दिया गया। रणबीर उम्मीद करते हैं कि देश के अन्य घरों में भी बेटियां इतनी भाग्यशाली हों और उन्हें परिवार में ऐसा ही महत्व मिले। वह फिल्मी दुनिया में महिला सशक्तिकरण का स्वागत करते हैं।

रणबीर कहते हैं, "मुझे और मेरी बहन रिद्धिमा को दिए गए मूल्यों के लिए मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी मां को सलाम करता हूं। उन्होंने हमें सिखाया है कि पुरुष व महिलाएं बराबर हैं। मेरे मामले में मुझे ऐसा लगता है कि रिद्धिमा के बेटी होने की वजह से उसे मुझसे ज्यादा महत्व मिला है। मैं चाहता हूं कि भारत में हर बेटी के साथ ऐसा हो।"

रणबीर ने चार साल पहले अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उन्होंने 'सांवरिया', 'बचना ए हसीनों', 'वेक अप सिड' और 'राजनीति' में अभिनय किया है। रणबीर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को इसलिए महत्वपूर्ण मानते हैं कि यह महिलाओं को उनका हक पाने के लिए किए गए संघर्ष की याद में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से सहमत हूं कि हर दिन ही महिला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए लेकिन इसके लिए एक प्रतीकात्मक दिन होना ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक ऐसे मुद्दे की ओर ध्यान खींचता है जिस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। फिल्मोद्योग में भी चीजें बदल रही हैं।"

उन्होंने कहा, "आज अभिनेत्रियां जैसा जीवन जीना चाहें वैसा जीवन जीने के लिए स्वतंत्र हैं। शादी और बच्चों से काजोल या माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों की फिल्मकारों के बीच मांग कम नहीं हुई है। यह स्वागत योग्य बदलाव है और मैं महिला सशक्तिकरण का समर्थन करता हूं क्योंकि मेरा विश्वास है कि यह हमारे समाज के लिए अच्छा है।"

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York