Wednesday, March 9, 2011

न्यूजीलैण्ड के हाथों पाकिस्तान की शर्मनाक हार



न्यूजीलैण्ड ने आज एक बड़े अंतर से पाकिस्तान पर जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 110 रन के हरा दिया। ग्रुप 'ए' में अभी तक अपराजेय रही शाहिद अफरीदी की टीम की यह पहली हार है। हालांकि पिछले मैच में कनाडा ने उसे 184 रन पर समेटकर खतरे की घंटी बजा दी थी लेकिन पाकिस्तान ने इससे कोई सबक नहीं लिया और दिशाहीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड का काम और आसान कर दिया।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज और अहमद शहजाद अच्छी शुरुआत नहीं दे सके और हाफिज दूसरे ही ओवर में आउट हो गये। इसके बाद 23 रन के स्कोर पर सात गेंद के अन्दर पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिए जिसमें शहजाद (10), यूनिस खान (0) और कामरान अकमल (8) नाकाम रहे।

फिर मिस्बा उल हक 31 गेंद पर केवल 7 रन देकर और उमर अकमल 58 गेंदो पर केवल 38 रन बनाकर आउट हो गये। टूर्नामेंट में गेंदबाजी के जलवे दिखा रहे कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी अच्छी शुरुआत के बावजूद निराश किया और नौ गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाने के बाद वह जैकब ओरम का शिकार हो गए। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की हार लगभग साफ हो गई थी। उसके बाद एक अच्छी पारी खेलते हुए अब्दुल रज्जाक और उमर गुल ने 66 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को मैच में नहीं लौटा सके। रज्जाक ने 74 गेंद में नौ चौकों की मदद से 62 रन बनाये लेकिन वें 42वें ओवर में स्काट स्टायरिस ने जैकब ओरम के हाथों आउट हो गये। उमर गुल 25 गेंद पर 34 और रहमान 10 गेंद पर केवल 1 ही रन बना पाये।

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 302 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। रास टेलर के नाबाद 130 रनों की बदौलत न्यूज़ीलैंड़ 300 रनों का आंकड़ा पार करने में सफ़ल रही। न्यूज़ीलैंड़ के बल्लेबाज़ रास टेलर ने ये आक्रामक पारी खेलकर आज अपने जन्मदिन का शानदार जश्न मनाया। रास टेलर ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 ताबड़तोड़ छक्के लगाए। टेलर की बदौलत ही आख़िरी ओवरों में न्यूज़ीलैंड की टीम तेज़ी से रन बना सकी और एक बड़े अंतर से पाकिस्तान से जीत गयी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York