
नई दिल्ली: निजी कंपनियों और गैर सरकारी संगठनों की ओर से तिहाड़ जेल के 14 कैदियों को नौकरियों की पेशकश की गई है।
सजा के दौरान पेशेवर प्रशिक्षण हांसिल करने वाले इन कैदियों को नौकरी की पेशकश कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए की गई है। जेल प्रशासन ने पिछले दिनों अच्छे बर्ताव, शैक्षिक योग्यता और सजा समाप्त होने की अवधि को ध्यान में रखते हुए जिन 43 कैदियों के नामों की छँटनी की थी जिनमें से 14 कैदियों को अब तक नौकरियों के पत्र मिल गये हैं।
गृह राज्य मंत्री गुरुदास कामत ने लोकसभा को लिखित जवाब में कहा है कि अन्य कैदियों के बारे में कंपनियाँ जेल प्रशासन को आने वाले समय में सूचित करेंगी।
कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए इन कैदियों को चुनने वाली कंपनियों और एनजीओ में अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स, प्रेडे सिक्योरिटी, एएसपी सीलिंग प्राडक्टस लिमिटेड, वेदांत फाउण्डेशन, क्रिएटिव इनोवेशन, गुड हाउस कीपिंग, जेआरए एंड एसोसिएटस, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, रिलेक्सो फुटवियर लिमिटेड शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment