
न्यूयॉर्क: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 21 रोमन कैथोलिक पादरीयों को बच्चों के यौन शोषण मामले में जाँच के चलते निलंबित कर दिया गया हैं। यह निलंबन ‘ग्रांड जूरी’ की जाँच रिपोर्ट के बाद किया गया। इस मामले में 37 वर्तमान या पूर्व पादरियों की पहचान की है।
आर्कबिशप कार्यालय के मुताबिक 21 पादरियों को प्रशासनिक अवकाश पर भेजे जाने के साथ ही तीन अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। इसके अलावा पाँच अन्य पादरियों को भी निलंबित किया जाना है लेकिन इनमें से एक पहले से ही अवकाश पर है। दो सक्रिय रूप से कार्यरत नहीं हैं तथा दो कहीं और काम कर रहे हैं। जिनके बारे में इनके वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
उधर फिलाडेल्फिया के आर्कबिशप कार्डिनल जस्टिन रिगाली ने कल एक बयान में पादरियों द्वारा बच्चों के यौन शोषण को लेकर अपनी तरफ से खेद व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment