Tuesday, March 8, 2011

टेलर ने बनाया जन्मदिन का जश्न, पाक के ख़िलाफ़ नाबाद शतक


विश्व कप 2011 के ’ग्रुप ए’ के मैच में न्यूज़ीलैंड़ ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 302 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। रास टेलर के ताबड़तोड़ नाबाद 130 रनों की बदौलत न्यूज़ीलैंड़ 300 रनों का आंकड़ा पार करने में सफ़ल रही। आज, न्यूज़ीलैंड़ के बल्लेबाज़ रास टेलर का जन्मदिन है। उन्होंने ये आक्रामक पारी खेलकर अपने जन्मदिन का शानदार जश्न मनाया। रास टेलर ने अपनी पारी में 8 चौकि और 7 ताबड़तोड़ छक्के लगाए। टेलर की बदौलत ही आख़िरी ओवरों में न्यूज़ीलैंड की टीम तेज़ी से रन बना सकी। पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के पास टेलर की बल्लेबाज़ी का कोई जवाब नहीं बन पाया।

हालांकि न्यूज़ीलैंड़ की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और पहले ही ओवर में उनको झटका लग गया था। मक्कुलम ने शानदार छक्का लगाकर अपना खाता खोला था। लेकिन अगली ही गेंद पर शोएब अख़तर ने उन्हें बेहतरीन बोल्ड़ मार कर पवेलियन की राह दिखा दी। फि गुप्टिल ने तेज़ी से रन बनाने चालू रखे लेकिन उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए जे हाव का साथ नहीं मिल पाया। हालांकि इन दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई जिसमें हाव केवल 4 रन ही बना सके। हाव ने 29 गेंदें खेलकर 4 रन बनाए। उन्हें उमर गुल ने पगबाधा आउट किया।

फिर गुप्टिल और टेलर के बीच तीसरे विकेट के लिये 57 रनों की साझेदारी हुई। गुप्टिल को पाकिस्तानी कप्तान आफ़रीदी ने बोल्ड मार दिया। गुप्टिल ने 86 गेंदों पर 6 चौके लगाकर 57 रन बनाए। फिर गुप्टिल के बाद क्रीज़ पर आए फ़्रैंक्लिन केवल 1 रन बनाकर हफ़ीज़ की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। लेकिन टेलर ने एक छोर पर डटे रहकर अपनी ज़िम्मेदारी को बख़ूबी निभाया। फिर बल्लेबाज़ी करने आए स्काट स्टाइरिस के साथ मिलकर टेलर ने पांचवे विकेट के लिये 62 रन जोड़े। स्टाइरिस 1 चौके की मदद से 28 रन बनाकर उमर गुल की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

फिर बल्लेबाज़ी करने आए एन मैक्कुलम आनन-फ़ानन में 10 गेंदों में 19 रन बनाकर उमर गुल की गेंद पर बोल्ड़ हो गए। उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए। इनके बाद आए जेकब ओरम ने भी तेज़ी से रन बनाने चालू रखे। लेकिन ये रहमान की गेंद पर उमर गुल को कैच थमा बैठे। ओरम ने 1 चौका और 3 छक्के जड़ कर 9 गेंदों में 25 रन बनाए। बीच के ओवरों में ऐसा लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड़ की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 240-250 का स्कोर ही बना पाएगी। लेकिन आख़िरी ओवरों में खेली गईं इन आतिशी पारियों ने पाकिस्तान के लिये मुश्किलें खड़ी कर दीं।

पाकिस्तान की ओर से उमर गुल सबसे क़ामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने अपने 10 ओवरों में 32 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। इनके अलावा मौहम्मद हफ़ीज़ ने भी अपने 7 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि स्ट्राइक गेंदबाज़ महंगे साबित हुए। शोएब अख़तर ने 9 ओवरों में 70 रन देकर 1 विकेट लिया और अब्दुल रहमान को 10 ओवरों में 60 रन देकर 1 विकेट मिला। पिछले तीनों मैचों में अपनी गेंदबाज़ी का कमाल दिखाने वाले पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने 10 ओवरों में 55 रन देकर 1 विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York