
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुए राधिका हत्याकांड का मामला अब संसद में जा पहुंचा है। हत्या होने के अगले ही दिन दिल्ली पुलिस द्वारा किये जाने वाले ’पब्लिक की सुरक्षा’ के दावों की धज्जियां उड़ा देने वाली इस घटना की गूंज अब संसद में सुनाई देने लगी है। देश की सर्वश्रेष्ट पुलिस का तमग़ा प्राप्त दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि छात्रा की हत्या को 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अब तक दिल्ली पुलिस कातिल का सुराग तक नहीं ढूंढ नहीं पाई है।
इस बीच, इस मामले में न्याय की मांगे भी उठनी शुरु हो गई हैं। राधिका के साथ रामलाल आनंद कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने हत्या के विरोध में आज प्रदर्शन किया है। राधिका को इंसाफ दिलाने को लेकर छात्रों ने कॉलेज से लेकर इंडिया गेट तक प्रदर्शन किया है। छात्रों का नारा था हमें इंसाफ चाहिए, कातिल को अरेस्ट करो। इससे पहले गुस्साए छात्रों ने मंगलवार को रिंग रोड पर जाम भी लगाया था।
वहीं इसकी गूंज आज लोक सभा में भी सुनाई पड़ी। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में महिलाओं पर हो रहे अपराध के मामले को लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध चरम सीमा पर है और कानून-व्यवस्था सही नहीं है।
गौरतलब है कि 8 मार्च यानि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुबह के 10 बजे धौलाकुआं के पास फुटओवर ब्रिज पर राधिका तंवर नाम की लड़की की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। गोली मारने के बाद बेखौफ अपराधी वहां से फरार होने में क़ामयाब रहा था। 22 वर्षीय राधिका दिल्ली युनिवर्सिटी के रामलाल आनंद कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी। लड़की नारायणा गांव की रहने वाली थी।
No comments:
Post a Comment